Contact Form

Name

Email *

Message *

About Shakti Patel

शिक्षक परिचय 

  • शिक्षक का नाम - शक्ति पटेल
  • पद – शिक्षक
  • विभाग का नाम – स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन
  • संपर्क –  9424783306
  • ईमेल – shakti8809@gmail.co
  • शिक्षा - B.A.(1st Rank in University, 4 Gold Medalist), M.A.(Sociology, Economics, Psychology, Education, Hindi), M.S.W., B.Ed., P.G.D.C.A., C.H.R., Diploma in Tribal Development (First Rank in University), P.G.D.R.D. (Enrolled)
  • अन्य योग्यताएँ - UGC-NET/JRF (Sociology), UGC-NET/Lectureship (Social Work)

///////////////////////

स्टोरी -

शिक्षक शक्ति पटेल के द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शैक्षिक और सह - शैक्षणिक क्षेत्रों में अनेक प्रयास और इनोवेशन किए गए हैं। विद्यालय, समुदाय, शिविरों और अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए शारीरिक, मानसिक, संज्ञानात्मक विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाले शिक्षक शक्ति पटेल का मानना है कि विद्यार्थियों को उनकी योग्यताओं का ज्ञान कराकर उनका समग्र विकास किया जा सकता है और उन्हें अच्छे नागरिक के रूप में ढाला जा सकता है। इसके लिए उनके द्वारा व्याख्यान, लेखों, कविताओं के प्रकाशन और अन्य गतिविधियों के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण, आपदाओं से सुरक्षागत जागरूकता, जीवन कौशलों का विकास, सांस्कृतिक उन्नयन और संरक्षण, करियर मार्गदर्शन, धरोहर संरक्षण आदि के कार्य महत्वपूर्ण हैं। कोरोनाकाल के दौरान उनके द्वारा जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को खुद के व्यय पर क्यू आर कोड युक्त नोट्स और अन्य पाठयसामग्री निःशुल्क वितरित की गई थी जिससे उन विद्यार्थियों की पढ़ाई संभव हो सकी जिनके पास स्मार्टफोन या अन्य डिजिटल साधनों का अभाव था । इस कार्य के सकारात्मक परिणाम सामने आए। वे अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। भारतीय परंपरा और संस्कृति का ज्ञान भी वे छात्रों को कराने में प्रयत्नशील हैं। इसके लिए उन्होंने स्कूल में हेरिटेज क्लब की स्थापना की है। जनजातीय संस्कृति और धरोहरों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को सांस्कृतिक और धरोहर संरक्षण के संबंध में जागरूक करना उनके कार्यों में शामिल हैं। इनकी प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है। शासकीय स्तर पर पुस्तकों के लेखन में भी इनके द्वारा किया जाने वाला सहयोग महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर के रूप में अनेक शिक्षकों का शैक्षिक और सहशैक्षिक क्षेत्रों में उन्मुखीकरण उन्होंने किया है। हाल ही उनके द्वारा क्यूआर कोड आधारित कार्ड्स को डिजाइन किया गया है जिनके द्वारा पेड़ - पौधों के विषय में सामान्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शक्ति पटेल ने बताया कि डिजिटल माध्यमों से शिक्षा के प्रसार में वे निरंतर प्रयत्नशील हैं। छात्रों के समग्र विकास के उद्देश्य से वे पालकों से मिलकर विचार विमर्श करते हैं और जरूरत के अनुसार मार्गदर्शन करते हैं।  

शक्ति पटेल को वर्ष 2021 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2021 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में वे मध्य प्रदेश से इकलौते शिक्षक हैं। उन्हें यह पुरस्कार महज 32 वर्ष की उम्र में प्राप्त हुआ । वर्ष 2022 की पत्रिका 40 अंडर 40 पावर लिस्ट 2.0 में भी वे शामिल हैं।   

प्राप्त पुरस्कार, सम्मान और प्रशस्ति पत्र - 

  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (राष्ट्रपति पुरस्कार) 2021 
  • माननीय शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए सम्मान 2021  
  • ग्लोबल टीचर रोल मॉडल अवार्ड (मनुष्यबल विकास लोकसेवा अकादमी मुंबई) 2019
  • राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा पत्रिका 40 Under 40 पावर लिस्ट 2022 में शामिल (मध्य प्रदेश के 40 वर्ष से कम उम्र के 40 सर्वाधिक प्रतिभाशाली युवाओं की सूची में शामिल) 2022 
  • शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु जिला स्तरीय प्रोजेक्ट नई उड़ान के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार (गणतंत्र दिवस 2021) 
  • जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान 2019 (शिक्षक दिवस)
  • टीचर इनोवेशन अवार्ड 2019 (श्री अरबिंदो सोसायटी दिल्ली)
  • जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान 2018 (शिक्षक दिवस)
  • माननीय विधायक (बिछिया) द्वारा शिक्षक सम्मान 2019 (शिक्षक दिवस)
  • जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 (शिक्षक दिवस)
  • शैक्षिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों हेतु विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान (गणतंत्र दिवस 2023) 
  • ग्राम पंचायत से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का प्रमाण पत्र 2016
  •       भारत एक्सीलेंस अवार्ड 2024 (फ्रेंडशिप फोरम संस्था,  नई दिल्ली)
  • प्रोजेक्ट नई उड़ान के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

//////////////////////

लेखन, प्रकाशन एवं सम्पादन -

  • 250 से अधिक विकासात्मक और प्रेरणादायक कविताओं एवं गीतों का लेखन, उनकी अनेक माध्यमों से अभिव्यक्ति। इनमें से कुछ का प्रकाशन दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, दैनिक मीडिया गैलरी भोपाल , शिक्षाबोध, प्रतिलिपि, अमर उजाला और विज्ञान प्रगति जैसी पत्र-पत्रिकाओं तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में हुआ है। कुछ गीतों की रिकॉर्डिंग कराकर उन्हें यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। 
  • विद्यार्थी, सामाजिक और राष्ट्रीय हित के लेखों (Articles) का विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और स्वयं के Blog/Website पर प्रकाशन।  
  • मंडला के इतिहास एवं संस्कृति पर आधारित पुस्तक "मैं मंडला हूँ" के लेखन में सहयोग। (प्रकाशक - जिला प्रशासन मंडला)
  • बैगा जनजाति की संस्कृति एवं समाज पर आधारित पुस्तक "मैं बैगा हूँ" के लेखन में सहयोग। (प्रकाशक - जिला प्रशासन मंडला)
  • निर्माण संस्था सिझौरा, जिला मंडला के संचालक श्री नरेश विश्वास द्वारा लिखित पुस्तक "बेवर स्वराज" का सम्पादन कार्य। यह पुस्तक बेवर खेती और मोटे अनाजों के विषय में जानकारी प्रदान करने वाली है। 
  • शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी, जिला सिवनी की वार्षिक पत्रिका 'हंसिका' का सम्पादन एवं सम्पूर्ण डिज़ाइन कार्य। विद्यार्थियों को लेखन एवं प्रकाशन के लिए सामग्री (कविता, लेख आदि) प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। लेखनकला का अभ्यास कराया ।  

महत्वपूर्ण लिंक्स –

///////////////////////

पर्यावरण संरक्षण -

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय में छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण, पौधों में राखी बांधकर उनकी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित करना । कोरोनाकाल के लॉकडाउन (ग्रीष्मकाल) के दौरान प्रशासन की अनुमति लेकर पौधों की सिंचाई का कार्य किया जिससे शत प्रतिशत पौधे वृद्धि कर चुके हैं तथा पूर्ण रूप से सुरक्षित  हैं । 
  • मध्य प्रदेश शासन की योजना अंकुर अभियान के तहत पौधे का फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया को यूट्यूब पर अपलोड किया ।  
  • एन. एस. एस. के शिविरों में सहभागिता कर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना । 
  • कविताओं और लेखों के माध्यम से प्रेरणा । 
  • स्वच्छता गतिविधियों के लिए जागरूकता के कार्य । 
///////////////////////

अंधविश्वास से संबन्धित जागरूकता के कार्य - 

  • कीटों, सर्पों से सुरक्षा, सर्पदंश से बचाव एवं सुरक्षा हेतु छात्रों को जागरूक करना । 

///////////////////////

आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता के कार्य - 

  • विद्यार्थियों को पत्र लिखकर प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए जागरूक करना ।  
  • कोरोना काल में विद्यार्थियों और पालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय समझाना, बचाव की मार्गदर्शिका को स्वयं के व्यय पर प्रिंट करके निःशुल्क वितरण , मास्क और सेनीटाइजर का निःशुल्क वितरण । 
  • कोरोना के टीकाकरण के लिए जागरूकता गीत का लेखन और रिकॉर्डिंग कराकर YouTube के माध्यम से प्रसारण ।  Link - https://www.youtube.com/watch?v=5FqvrNrYNAs  

///////////////////////

धरोहर संरक्षण - 

  • आदि उत्सव 2018 के आयोजन पर जनजातीय कला और संस्कृतिपर आधारित प्रदर्शनी रामनगर में लगाया, जिसका अवलोकन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल,  माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। 
  • कलेक्टर मंडला के आदेशानुसार जिला पुरातत्व अधिकारी श्रीमती हेमंतिका शुक्ला के मार्गदर्शन में श्री राजीव मिश्र के साथ पुरातात्विक महत्व के मंदिरों का सर्वेक्षण कार्य । 
  • मंडला के इतिहास, संस्कृति पर आधारित पुस्तक "मैं मंडला हूँ" के लेखन में सहयोग । (प्रकाशक - जिला प्रशासन मंडला)
  • बैगा जनजाति की संस्कृति, समाज पर आधारित पुस्तक "मैं बैगा हूँ" के लेखन में सहयोग। (प्रकाशक - जिला प्रशासन मंडला)

///////////////////////

शिक्षण - प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता -

  • जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (हिन्दी विषय) - 2019-20, 2020-21, 2021-22   
  • विकासखंड स्तरीय जीवन कौशल शिक्षा 'उमंग' मास्टर ट्रेनर - 2019-20, 2020-21 

///////////////////////

जीवन कौशल शिक्षा -

  • विद्यार्थियों को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करना जिससे उनमें मानवीय गुणों और जीवन कौशलों का विकास हो सके ।  विद्यालय में सत्र आयोजित करना एवं एन. एस. एस. के शिविरों में सहभागिता कर जीवन कौशल के मूल्यों के विषय में जानकारी देना । जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना। 
  • कोरोना काल में भी सोशल डिटेन्सिंग का पालन करते हुए उनसे मिलकर उनकी अध्ययन संबंधी समस्याओं का  यथासंभव समाधान किया गया। 
  • लॉकडाउन के दौरान (जब स्कूल बंद थे) जीवन कौशल से संबन्धित जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी तैयार कर जिले के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से हल कराया। 
  • हिन्दी भाषा के प्रचार – प्रसारअभिरुचि और हिन्दी से संबन्धित समस्याओं के समाधान और संवाद कौशल के विकास के लिए विद्यार्थियों से विशिष्ट हिन्दी में संवाद कर उन्हें हिन्दी भाषा के शुद्ध रूप का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना। स्थानीय भाषा (बोली) के शब्दों के प्रयोग पर भी कार्य । 
  • जीवन के विभिन्न स्तरों (जैसे - परीक्षा आदि) पर होने वाले मानसिक तनाव को नियंत्रण करने हेतु प्रेरणा
  • लेखन कौशल और प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय में वार्षिक ई पत्रिका का सम्पादन कार्य ।  

///////////////////////

नशामुक्ति के कार्य -

  • विद्यार्थियों को नशामुक्त करने के लिए व्याख्यान , राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में सहभागिता एवं उसमें युवाओं कों नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना ।
  • नशामुक्ति से संबन्धित एक सफलता की कहानी का प्रकाशन राज्य स्तर पर हुआ है। 
///////////////////////

ऑनलाइन शिक्षा -
  • विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई और प्रेरणा के लिए स्वयं के यूट्यूब चैनल के माध्यम से वीडियो फॉर्मेट में अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना। चैनल पर मोटिवेशनल, शैक्षिक और सह - शैक्षिक गतिविधियों के वीडियो भी शामिल हैं।  अधिगम को सरल बनाने के लिए अध्ययन सामग्री को परिवेश की वस्तुओं व घटनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।
  •   YouTube पर अपलोड किए गए वीडियोज़ को जिला शिक्षा अधिकारी मंडला के निर्देशन में स्थानीय केबल नेटवर्क (ग्राम - अंजनिया) के माध्यम से कोरोनाकाल की लॉकडाउन अवधि में प्रसारित किया गया। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से हिन्दी और गणित के वीडियो शामिल हैं। 
  • विद्यार्थियों और पालकों से, सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मिलकर DigiLEP के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें ऑनलाइन स्टडी करने के लिए प्रेरित किया गया। जिनके पास मोबाइल फोन जैसे डिजिटल संसाधन नहीं थे, उन्हें आवश्यकतानुसार अध्ययन सामग्री की हार्डकॉपी स्वयं के व्यय पर प्रिंट कराकर निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
  •  विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि के लिए स्वयं के ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का संचालन किया। इसके अलावा गूगल फॉर्म के माध्यम से भी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई।
  • विद्यार्थियों के अध्ययन संबंधी मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन टेस्ट प्रणाली संबंधी नवाचार किया । इसे जिला प्रशासन मंडला के शैक्षिक नवाचार प्रोजेक्ट नई उड़ान में शामिल किया गया । 
////////////////////////

शैक्षिक और सह - शैक्षिक क्षेत्र में तकनीकी का प्रयोग - 

  • वर्ष 2019 में छात्र केबिनेट चुनाव हेतु ऑनलाइन प्रणाली का निर्माण करके ऑनलाइन चुनाव करवाया गया । इसका परिणाम तथा सांख्यिकी सॉफ्टवेयर से माध्यम से स्वतः ही प्रस्तुत  हुए । यह चुनाव पूरी तरह से गोपनीय रहा । इससे विद्यार्थी मतदान के प्रति प्रेरित और जागरूक हुए। 
  • इसी तरह से पुनः वर्ष 2024 में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी जिला सिवनी में शाला नायक, शाला उपनायक, सांस्कृतिक सचिव और सांस्कृतिक उपसचिव के चुनाव के लिए ऑनलाइन प्रणाली से मतदान कराया गया । 
  • विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने और उपस्थिति विश्लेषण के लिए वर्ष 2023 में एक ब्लॉग निर्मित किया गया। इसे QR से लिंक किया गया । 
//////////////////////

सांस्कृतिक ज्ञान और एकीकरण के प्रयास  -  
  • विद्यार्थियों को सांस्कृतिक ज्ञान देना और भारतीय राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना ।  
///////////////////////

YouTube Link - https://www.youtube.com/@GyanShakti24/videos

//////////////////////




Post a Comment

0 Comments