विज्ञान क्या है ?
सामान्य अर्थ -
किसी भी विषय का विशेष ज्ञान,
जो हमें किसी भी प्रविधि से प्राप्त हो या हम उसे अर्जित करें,
विज्ञान कहलाता है । किसी भी वस्तुओं का ज्ञान हमें इंद्रियों की सहायता से होता है ।
व्युत्पत्ति
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं, कि किसी
भी तथ्य के बारे में विशेष रूप से जानना ही विज्ञान है ।
उदाहरण के लिए - हम अपने मोबाइल फोन के बारे में सामान्य रूप से न जानकर इसके बारे में यदि विशेष रूप से जान लें, तो यह विज्ञान कहलाता है ।
हम अपने आसपास बहुत सी घटनाएँ देखते हैं, जैसे - दिन रात का होना, सूर्योदय व सूर्यास्त होना, ऋतुओं का परिवर्तन होना, तारों का टिमटिमाना इत्यादि ।
●
तर्क (Logic)
●
प्रयोग (Experiment)
●
विश्लेषण (Analysis)
विज्ञान क्यों ?
विज्ञान की आवश्यकता क्यों हैं ?
हमारे आसपास घटने वाली घटनाओं को अधिक से अधिक समझना , जीवन को सुखद - सुलभ बनाना , अनेक विषयों की भविष्यवाणी करना आदि इसके उद्देश्य हैं ।
विज्ञान की शाखाएँ -
भौतिक विज्ञान - भौतिकी , रसायन , गणित , भूविज्ञान , खगोल विज्ञान , कंप्यूटर विज्ञान आदि ।
जीव विज्ञान - जीव विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , पर्यावरण विज्ञान आदि ।
भौतिकी (Physics)-
भौतिकी शब्द अङ्ग्रेज़ी के Physics शब्द का हिन्दी रूपांतर है ।
स्पष्ट है, कि इसमें प्रकृति व प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन किया जाता है । इसके अंतर्गत उन मूलभूत नियमों व सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है , जिन पर प्राकृतिक घटनाएँ आधारित होती हैं।
0 Comments