Contact Form

Name

Email *

Message *

विज्ञान क्या है ? सामान्य अर्थ -

विज्ञान क्या है ?

सामान्य अर्थ -


किसी भी विषय का विशेष ज्ञान, जो हमें किसी भी प्रविधि से प्राप्त हो या हम उसे अर्जित करें, विज्ञान कहलाता है किसी भी वस्तुओं का ज्ञान हमें इंद्रियों की सहायता से होता है

 विशिष्ट अर्थ -

 

व्युत्पत्ति 

दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं, कि किसी भी तथ्य के बारे में विशेष रूप से जानना ही विज्ञान है

उदाहरण के लिए - हम अपने मोबाइल फोन के बारे में सामान्य रूप से न जानकर इसके बारे में यदि विशेष रूप से जान लें, तो यह विज्ञान कहलाता है ।

हम अपने आसपास बहुत सी घटनाएँ देखते हैं, जैसे - दिन रात का होना, सूर्योदय व सूर्यास्त होना, ऋतुओं का परिवर्तन होना, तारों का टिमटिमाना इत्यादि ।

 जब हम इन सभी घटनाओं का प्रेक्षण करते हैं, उसमें अपने सुसंगत तर्क समाहित करते हैं, उन पर प्रयोग करते हैं और उनका विश्लेषण करते हैं; तब हम पाते हैं कि हमारे ज्ञान में निरंतर वृद्धि होती जाती है। यही वृद्धि एक समय विज्ञान अर्थात विशेष ज्ञान का स्वरूप धारण कर लेती है ।

 इस तरह हम देखते हैं , कि विज्ञान अर्थात विशेष ज्ञान के लिए निम्न बातें आबाशयक हैं -

       प्रेक्षण (अवलोकन)(Observation)

      तर्क (Logic)

      प्रयोग (Experiment)

      विश्लेषण (Analysis)

विज्ञान क्यों ?

विज्ञान की आवश्यकता क्यों हैं ?

हमारे आसपास घटने वाली घटनाओं को अधिक से अधिक समझना , जीवन को सुखद - सुलभ बनाना , अनेक विषयों की भविष्यवाणी करना आदि इसके उद्देश्य हैं ।

विज्ञान की शाखाएँ -

भौतिक विज्ञान - भौतिकी , रसायन , गणित , भूविज्ञान , खगोल विज्ञान , कंप्यूटर विज्ञान आदि ।

जीव विज्ञान - जीव विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , पर्यावरण विज्ञान आदि

भौतिकी (Physics)-

भौतिकी शब्द अङ्ग्रेज़ी के Physics शब्द का हिन्दी रूपांतर है ।

स्पष्ट है, कि इसमें प्रकृति व प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन किया जाता है । इसके अंतर्गत उन मूलभूत नियमों व सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है , जिन पर प्राकृतिक घटनाएँ आधारित होती हैं।

Post a Comment

0 Comments