Contact Form

Name

Email *

Message *

व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इकाई का नाम - व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय


महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर -


प्रश्न - अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिए । 

उत्तर - र्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत आर्थिक क्रियाओं (वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग) का अध्ययन किया जाता है। 

'अर्थशास्त्र' शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है - अर्थ (धन) + शास्त्र(विज्ञान) । अतः अर्थशास्त्र का शाब्दिक अर्थ है - "धन का अध्ययन "।
//////////////////////////////////
  • अर्थशास्त्र में मनुष्यों के अर्थसंबंधी कार्यों का क्रमबद्ध ज्ञान होना आवश्यक है।
  • अर्थशास्त्र का प्रयोग यह समझने के लिये भी किया जाता है कि अर्थव्यवस्था किस तरह से कार्य करती है और समाज में विभिन्न वर्गों का आर्थिक सम्बन्ध कैसा है।
//////////////////////////////////

  • प्रो. सैम्यूलसन के अनुसार - अर्थशास्त्र कला समूह में प्राचीनतम तथा विज्ञान समूह में नवीनतम वस्तुतः सभी सामाजिक विज्ञानों की रानी है। 
  • "An enquiry into the Nature and the Causes of the Wealth of Nations" प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एडम स्मिथ द्वारा लिखित पुस्तक है जो 1776 में प्रकाशित हुई थी । इसमें एडम स्मिथ ने अर्थशास्त्र को धन का विज्ञान माना है।
  • "Principles of Economics" डॉ॰ मार्शल द्वारा लिखित पुस्तक है जो कि 1890 में प्रकाशित हुई थी। इसमें उन्होंने अर्थशास्त्र की कल्याण सम्बन्धी परिभाषा दिया है।
  •  ‘‘An Essay on the Nature and Significance of Economic Science’’ ब्रिटेन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री लार्ड राबिन्स द्वारा लिखित पुस्तक है जो 1932 में प्रकाशित हुई थी । इसमें अर्थशास्त्र को दुर्लभता का सिद्धान्त माना गया है। इस सम्बन्ध में उनका मत है कि मानवीय आवश्यकताएं असीमित है तथा उनको पूरा करने के साधन सीमित हैं।
  • आधुनिक अर्थशास्त्री सैम्यूल्सन (Samuelson) ने अर्थशास्त्र को विकास का शास्त्र (Science of Growth ) कहा है। 
  • आधुनिक अर्थशास्त्री कपिल आर्य (Kapil Arya) ने अपनी पुस्तक "अर्थमेधा" में अर्थशास्त्र को सुख के साधनों का विज्ञान माना है |

//////////////////////////////////

प्रश्न – व्यष्टि अर्थशास्त्र / सूक्ष्म अर्थशास्त्र / Micro Economics की परिभाषा लिखिए । 
अथवा
व्यष्टि अर्थशास्त्र को व्यक्तिगत अर्थशास्त्र क्यों कहा जाता है?
उत्तर – व्यष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत आर्थिक इकाइयों का अध्ययन किया जाता है। व्यष्टि अर्थशास्त्र अर्थव्यवस्था के छोटे – छोटे भागों का अध्ययन और विश्लेषण करता है। इसमें एक उपभोक्ता, एक फ़र्म, एक उद्योग, एक संगठन आदि का अध्ययन किया जाता है।
इसलिए व्यष्टि अर्थशास्त्र को व्यक्तिगत अर्थशास्त्र भी कहा जाता है।
व्यष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य विषय कीमत सिद्धान्त का विश्लेषण करना है।
प्रो. बोल्डिंग के अनुसार – व्यष्टि अर्थशास्त्र विशेष फ़र्मों, विशेष परिवारों , वैयक्तिक कीमतों , मज़दूरियों, आय, वैयक्तिक उद्योगों तथा विशिष्ट वस्तुओं का अध्ययन करता है।
//////////////////////////////////////////

प्रश्न – समष्टि अर्थशास्त्र / व्यापक अर्थशास्त्र/ सामूहिक अर्थशास्त्र / Macro Economics की परिभाषा लिखिए । 
अथवा
समष्टि अर्थशास्त्र को व्यापक अर्थशास्त्र या सामूहिक अर्थशास्त्र क्यों कहा जाता है?

उत्तर – समष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था या अर्थव्यवस्था के योगों का एक वृहद इकाई के रूप में अध्ययन किया जाता है। समष्टि अर्थशास्त्र राष्ट्रीय आय , राष्ट्रीय बचत , कुल आय , कुल उपभोग, सकल घरेलू पूंजी निर्माण, सामान्य कीमत स्तर, कुल जनसंख्या , मुद्रा की कुल पूर्ति आदि से संबंधित है। इसलिए व्यष्टि अर्थशास्त्र को व्यक्तिगत अर्थशास्त्र भी कहा जाता है। समष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य विषय आय और रोजगार का राष्ट्रीय आय व रोजगार का विश्लेषण करना है।

प्रो. बोल्डिंग के अनुसार –
समष्टि या व्यापक अर्थशास्त्र अर्थशास्त्र में व्यक्तिगत मात्राओं का अध्ययन नहीं किया जाता बल्कि इन मात्राओं के योग का अध्ययन किया जाता है। इसका संबंध व्यक्तिगत आय से नहीं बल्कि राष्ट्रीय आय से होता है, व्यक्तिगत कीमतों से नहीं बल्कि सामान्य कीमत स्तर से होता है, व्यक्तिगत उत्पादन से नहीं बल्कि राष्ट्रीय उत्पादन से होता है।

//////////////////////////////////










Post a Comment

0 Comments