Contact Form

Name

Email *

Message *

अर्थशास्त्र - कक्षा 11वीं - इकाई - भारतीय अर्थव्यवस्था - महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था

अर्थशास्त्र - कक्षा 11वीं  - इकाई 1 - भारतीय अर्थव्यवस्था (1950-1990) - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर


प्रश्न - योजना किसे कहते हैं ?
उत्तर - किसी कार्य को करने के लिए व्यवस्थित कार्यप्रणाली को अपनाना 'योजना' कहलाता है।
----------------------------------------
प्रश्न - भारत में विकास योजनाएँ कब से प्रारम्भ हुईं ?

उत्तर - भारत में विकास योजनाएँ 1 अप्रैल , 1951 से प्रारम्भ हुईं ।
--------------------------------

प्रश्न - भारत में किस प्रकार की आर्थिक प्रणाली को अपनाया गया है?
उत्तर - भारत में समाजवादी आर्थिक प्रणाली को अपनाया गया है।

--------------------------------

प्रश्न - योजना / नियोजन को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर -
नियोजन से आशय -
नियोजन प्रबंधन के अंतर्गत ऐसा कार्य है, जिसके अंतर्गत लक्ष्यों का निर्धारण कर उन्हें प्राप्त करने हेतु की जाने वाली विभिन्न क्रियाओं व गतिविधियों को शामिल किया जाता है। नियोजन के अंतर्गत निश्चित किया जाता है कि क्या करना है? क्यों करना है? कब करना है? तथा किसके द्वारा किया जाना है? इन सभी प्रश्नों के विषय में समुचित निर्णय लेना ही नियोजन कहलाता है। नियोजन अंग्रेजी शब्द 'Planning' का हिन्दी रूपांतर है। 
सरल शब्दों में - किसी विशेष कार्य को संपादित करने के लिए उस कार्य की व्यवस्थित रूपरेखा बनाना योजना कहलाता है। 

--------------------------------


प्रश्न - योजना / नियोजन के उद्देश्य या लक्ष्यों को लिखिए।
उत्तर - योजना / नियोजन के प्रमुख लक्ष्य संवृद्धि , आधुनिकीकरण , आत्मनिर्भरता और समानता हैं । अन्य उद्देश्य निम्नानुसार हैं -
  • लक्ष्यों की प्राप्ति
  • रहन - सहन का स्तर ऊंचा उठाना
  • आर्थिक विकास
  • आत्म - निर्भरता
  • आय तथा संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण 
  • आधुनिकीकरण 
  • प्राकृतिक तथा मानव संसाधनों का समुचित उपयोग कर उत्पादन में वृद्धि
  • संतुलित क्षेत्रीय विकास
  • अवसरों की समानता उपलब्ध करना 
  • शान्ति और सुरक्षा
  • क्षेत्रीय असंतुलन दूर करना
-------------------------------


प्रश्न - राष्ट्रीय नियोजन की अवधारणा किस देश से ली गई है?
उत्तर - राष्ट्रीय नियोजन की अवधारणा सोवियत संघ से ली गई है।

-------------------------------


प्रश्न - परिप्रेक्ष्यात्मक योजना किसे कहते हैं?

उत्तर - हमारे योजना के वर्ष 2017 तक के प्रलेखों में केवल पाँच वर्ष की योजना अवधि में प्राप्त किये जाने वाले उद्देश्यों का ही उल्लेख नहीं किया गया, अपितु उनमें आगामी बीस वर्षाें में प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों का भी उल्लेख किया गया। इस दीर्घकालिक योजना को परिप्रेक्ष्यात्मक योजना कहते हैं। पंचवर्षीय योजनाओं द्वारा परिप्रेक्ष्यात्मक योजनाओं के लिए आधार प्राप्त होने की अपेक्षा की गई।

-------------------------------

प्रश्न - योजना आयोग का आयोग कौन होता था?
उत्तर - योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता था ।
-------------------------------

प्रश्न - भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को तैयार करने का कार्य कौन सा संस्थान करता था ?

उत्तर - भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को तैयार करने का कार्य योजना आयोग करता था । 

-------------------------------

प्रश्न - योजना आयोग की स्थापना कब की गई ?

उत्तर - योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित एक प्रस्ताव के द्वारा की गई ।

--------------------------------

प्रश्न - भारत में प्रथम औद्योगिक नीति कब लागू की गई ?

उत्तर - भारत में प्रथम औद्योगिक नीति 1948 में लागू की गई । इसके बाद 1956,1977,1980 और 1991 में भी औद्योगिक नीतियाँ लागू की गईं।

--------------------------------

प्रश्न - वर्ष 1951 में देश की राष्ट्रीय आय में कृषि का प्रतिशत योगदान कितना था ?

उत्तर - 1951 में देश की राष्ट्रीय आय में कृषि का प्रतिशत योगदान 59 % था ।
--------------------------------
प्रश्न - भारत में हरित क्रान्ति के जनक कौन माने जाते हैं ?
उत्तर - भारत में हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन माने जाते हैं।
--------------------------------

प्रश्न - भारत में हरित क्रान्ति की शुरूआत कबसे मानी जाती है?
उत्तर - भारत में हरित क्रांति की शुरुआत वर्ष 1967-68 से मानी जाती है। 

--------------------------------

प्रश्न - भारत में हरित क्रान्ति किन फसलों में सफल रही ?
उत्तर - भारत में हरित क्रान्ति गेहूं और चावल फसलों में सफल रही ।
--------------------------------
प्रश्न - वर्ष 1947-48 में भारत में प्रति व्यक्ति आय की संवृद्धि दर कितनी थी ?
उत्तर - वर्ष 1947 -48 में भारत में प्रति व्यक्ति आय की संवृद्धि दर 0.5 % थी ।
--------------------------------
प्रश्न - प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
उत्तर - प्रथम पंचवर्षीय योजना हेरोड डोमर मॉडल पर आधारित थी ।

--------------------------------

प्रश्न - द्वितीय पंचवर्षीय योजना किसके मॉडल/आदर्शों पर आधारित थी?
उत्तर - द्वितीय पंचवर्षीय योजना पी. सी. महाल्नोबिस के मॉडल/आदर्शों पर आधारित थी ।

--------------------------------

प्रश्न - भारतीय योजनाओं के निर्माता के रूप में किसे जाना जाता है?
उत्तर - भारतीय योजनाओं के निर्माता के रूप में पी. सी. महालनोबिस को जाना जाता है। वे एक महान सांख्यिकीविद थे ।
--------------------------------
प्रश्न - भारतीय सांख्यिकी संस्थान (

Indian Statistical Institute

) के संस्थापक कौन हैं?
उत्तर - भारतीय सांख्यिकी संस्थान (

Indian Statistical Institute

) के संस्थापक
पी. सी. महाल्नोबिस हैं।
--------------------------------

प्रश्न - अर्थशास्त्र में आर्थिक संवृद्धि का सूचक किसे माना जाता है?
उत्तर - अर्थशास्त्र में आर्थिक संवृद्धि का सूचक सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी) में वृद्धि को माना जाता है। जी.डी.पी. एक वर्ष की अवधि में देश में हुए सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन का बाज़ार मूल्य होता है।
--------------------------------
प्रश्न - सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) किसे कहते हैं ? यह कैसे प्राप्त होता है?
उत्तर - जी.डी.पी. एक वर्ष की अवधि में देश में हुए सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन का बाज़ार मूल्य होता है। ह देश की अर्थव्यवस्था वेफ विभिन्न क्षेत्रकों से प्राप्त होता है। ये क्षेत्रक हैं - कृषि क्षेत्रक, औद्योगिक क्षेत्रक और सेवा क्षेत्रक। इन क्षेत्रकों के योगदान से ही अर्थव्यवस्था का ढाँचा तैयार होता है।
--------------------------------




प्रश्न 28 - इंडियन पोस्ट ऑफिस अधिनियम (IPA) कब बना ?
उत्तर - इंडियन पोस्ट ऑफिस एक्ट 1898 में बना ।
--------------------------------
प्रश्न 29 - वर्ष 1951 में भारत में साक्षारता दर कितनी थी ?
उत्तर - वर्ष 1951 में भारत में साक्षारता दर 18.3 % थी ।
--------------------------------



----------------------------
प्रश्न - 34 - स्वतन्त्रता के समय भारत में साक्षरता दर कितनी थी ?
उत्तर - स्वतन्त्रता के समय भारत में साक्षरता दर लगभग 16 % थी ।
--------------------------

Post a Comment

0 Comments