Contact Form

Name

Email *

Message *

28 जुलाई - प्रमुख दिवस एवं इतिहास


विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

पर्यावरण और इसके प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। यह दिन भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह की सुरक्षा के लिए टिकाऊ प्रथाओं और संरक्षण प्रयासों की आवश्यकता की याद दिलाता है। प्रकृति संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है। प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखकर सन 1992 में ब्राजील में विश्व के 174 देशों का ‘पृथ्वी सम्मेलन’ आयोजित किया गया था। इसके पश्चात् सन 2002 में जोहान्सबर्ग में पृथ्वी सम्मेलन आयोजित कर विश्व के सभी देशों को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के लिए अनेक उपाय सुझाए गये। वस्तुतः प्रकृति के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है, अन्यथा मंगल ग्रह आदि ग्रहों की तरह धरती का जीवन-चक्र भी एक दिन समाप्त हो जायेगा।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस

वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस वैश्विक स्वास्थ्य समस्या की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में इस बीमारी के बोझ को कम करने के लिए हेपेटाइटिस की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के महत्व को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिवस WHO द्वारा प्रायोजित है। 

///////////////////////////////////////////////////////////////////////////

  • उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्म 28 जुलाई 1858 को हुआ था 



    • Post a Comment

      0 Comments