Contact Form

Name

Email *

Message *

रेल परिवहन - भारत , मध्य प्रदेश और विश्व

परिवहन शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है - परि और वहन . 
अतः परिवहन का अर्थ है - चारों ओर ढोना . 

रेल परिवहन - 

भारतीय रेल (भारे) यह भारत सरकार नियंत्रित सार्वजनिक रेलवे सेवा है। 

भारत में रेलवे की कुल लंबाई 67,415 किलोमीटर है। 

भारतीय रेलवे के स्वामित्व में 12147 लोकोमोटिव, 74003 यात्री कोच और 1,89,185 वैगन हैं .  

प्रतिदिन यात्री ट्रेनों के साथ अन्य ट्रेनें चलती हैं। 

भारतीय रेलवे में 300 रेलवे यार्ड, 2300 माल ढुलाई और 700 मरम्मत केंद्र हैं। 

यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा है। 

भारतीय रेलवे दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी व्यावसायिक इकाई है। 

रेलवे विभाग भारत सरकार के मध्य रेलवे विभाग का एक प्रभाग है, जो भारत में संपूर्ण रेलवे नेटवर्क की योजना बनाता है। 

रेलवे विभाग की देखरेख रेलवे विभाग के कैबिनेट मंत्री द्वारा की जाती है और रेलवे विभाग की योजना रेलवे बोर्ड द्वारा बनाई जाती है।

मालगाड़ियां इन वस्तुओं को मुख्य रूप से ढोती हैं - कोयला, लौह और इस्‍पात अयस्‍क, पेट्रोलियम उत्‍पाद और अनिवार्य वस्‍तुएं जैसे खाद्यान्‍न, उर्वरक, सीमेंट, चीनी, नमक, खाद्य तेल आदि।


Post a Comment

0 Comments