Contact Form

Name

Email *

Message *

फ्रेडरिक विन्सलो टेलर का प्रबंध में योगदान

फ्रेडरिक विन्सलो टेलर का प्रबंध में योगदान -

फ्रेडरिक विन्सलो टेलर का जन्म - 1856 - अमेरिका के फिलाडेल्फिया नगर में टेलर ने सर्वप्रथम वैज्ञानिक पद्धति का अनुसरण किया . अतः टेलर को वैज्ञानिक पद्धति का जनक कहा जाता है . टेलर एक इंजीनियर थे . 

1878 में उन्होने मिद्वेल स्टील कम्पनी में श्रमिक के रूप में कार्य किया तथा वहीं रहते हुए 1884 में वह मुख्य अभियंता पद तक पहुँच गए .

इसके बाद वे बेथलहेम कम्पनी में कार्यरत रहे तथा कारखाने को सुसंगत बनाने के लिए प्रबंध के सिद्धांतों को लागू करने में संलग्न रहे . 

टेलर ने अपनी पुस्तक Shop Management में कारखाना एवं श्रमिकों की समस्याओं एवं दशाओं का व्यापक विश्लेषण कर निम्नानुसार अनुभव प्राप्त किए - 

1. श्रमिक की उत्पादन क्षमता बहुत ही कम है

2. श्रमिकों के पथ प्रदर्शन के लिए सुपरवाइजर को काम की बारीकियों को भली - भांति समझना चाहिए . 

3. समय एवं गति के सम्बन्ध में गहन अध्ययन आवश्यक है .  



Post a Comment

0 Comments