Contact Form

Name

Email *

Message *

अर्थशास्त्र - कक्षा 12वीं - इकाई 1 - व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

अर्थशास्त्र - कक्षा 12वीं - इकाई 1 - व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय 

1. आर्थिक विश्लेषण में व्यष्टि एवं समष्टि शब्दों का प्रयोग सर्वप्रथम किया-
(i) एडम स्मिथ ने,
(ii) प्रो. बोल्डिंग ने,

(iii) रैगनर फ्रिश ने,
(iv) केन्स ने।

2. कीमत सिद्धान्त का विश्लेषण विषय-वस्तु है-
(i) व्यष्टि अर्थशास्त्र की,
(ii) समष्टि अर्थशास्त्र की,
(iii) उपर्युक्त दोनों की,
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।


3. समष्टि अर्थशास्त्र को कहते हैं-
(i) योगात्मक अर्थशास्त्र,
(ii) आय तथा रोजगार सिद्धांत,
(iii) राष्ट्रीय आय विश्लेषण,
(iv) उपरोक्त सभी ।


4. व्यष्टि अर्थशास्त्र में विश्लेषण किया जाता है -
(i) मौद्रिक नीति का,
(ii) प्रशुल्क नीति का,
(iii) राष्ट्रीय आय का,
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।


5. एक फर्म, एक उद्योग, एक वस्तु के मूल्य का अध्ययन क्षेत्र है-
(i) समष्टि अर्थशास्त्र,
(ii) व्यष्टि अर्थशास्त्र,
(iii) राष्ट्रीय आय,
(iv) राष्ट्रीय उत्पाद ।


6. समष्टि अर्थशास्त्र सम्बन्धित है-
(i) व्यक्तिगत मात्राओं से,
(ii) सामूहिक मात्राओं से,
(iii) व्यक्तिगत उत्पादन से,
(iv) एक फर्म के उत्पादन से ।


7. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है-
(i) विशिष्ट फर्मों का,
(ii) विशिष्ट कीमतों का, 
(iii) विशिष्ट परिवारों का,
(iv) राष्ट्रीय आय का ।


8. 'आर्थिक क्रियाएँ हमारे अनुकूल हैं अथवा नहीं' इसका अध्ययन किया जाता है-
(i) सकारात्मक अर्थशास्त्र में,
(ii) आदर्शात्मक अर्थशास्त्र में,
(iii) राजनीतिशास्त्र में,
(iv) नीतिशास्त्र में ।


9. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है-
(i) वैयक्तिक आर्थिक इकाइयों का, 
(ii) समग्र का, 
(iii) उपर्युक्त दोनों का, 
(iv) ज्वलंत समस्याओं का । 


10. समष्टि अर्थशास्त्र में ध्यान नहीं दिया जाता है- 
(i) बेरोजगारी की समस्या पर, 
(ii) अर्थव्यवस्था में मुद्रा प्रसार पर, 
(iii) समग्र माँग पर, 
(iv) जूट उद्योग पर।

11. व्यष्टि अर्थशास्त्र का प्रमुख यन्त्र कीमत सिद्धांत  है .

12. समष्टि अर्थशास्त्र का प्रमुख यन्त्र राष्ट्रीय आय विश्लेषण है. 

13. सीमान्त विश्लेषण व्यष्टि अर्थशास्त्र का प्रमुख यन्त्र है .  

14. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र एक दूसरे के पूरक हैं . 

15. समष्टि अर्थशास्त्र में समग्र अर्थव्यवस्था का अध्ययन किया जाता है. 

16. व्यष्टि अर्थशास्त्र व्यक्तिगत इकाइयों का अध्ययन है. 

17. रॉबिन्स सकारात्मक अर्थशास्त्र के जनक थे. 


रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -

  • व्यष्टि अर्थशास्त्र अवास्तविक मान्यताओं पर आधारित है - सत्य 
  • व्यष्टि अर्थशास्त्र सापेक्ष कीमत को स्थिर मानते हुए सामान्य मूल स्तर को परिवर्तनीय मानता है - असत्य
  • समष्टि अर्थशास्त्र में रोजगार, उत्पादन तथा आय के वितरण को परिवर्तनशील माना जाता है- असत्य
  • समष्टि अर्थशास्त्र में बेरोजगारी, मुद्रास्फीति आदि समस्याओं का अध्ययन किया जाता है- सत्य
  • अर्थशास्त्र सकारात्मक होने के साथ-साथ आदर्भीशात्मक भी होता है - सत्य

प्रश्न - सीमान्त विश्लेषण किस अर्थशास्त्र का यंत्र है?
उत्तर - व्यष्टि अर्थशास्त्र 

प्रश्न - "व्यष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य यंत्र कीमत सिद्धांत है." किसने कहा है?
उत्तर - प्रो. शुल्ज

प्रश्न - राष्ट्रीय आय का अध्ययन किस अर्थशास्त्र में किया जाता है?
उत्तर - समष्टि

प्रश्न - समष्टि अर्थशास्त्र का आधार कौन सी क्रिया है?
उत्तर - योग करने की

प्रश्न - पूर्ण रोजगार की मान्यता के आधार पर किस अर्थशास्त्र का अध्ययन किया जाता है?उत्तर - व्यष्टि अर्थशास्त्र

प्रश्न -परिवार, फर्म, व्यक्तिगत कीमतों, मजदूरी, आय एवं विशिष्ट वस्तुओं का अध्ययन किया जाता है वह अर्थशास्त्र क्या कहलाता है?
उत्तर - व्यष्टि अर्थशास्त्र

प्रश्न - किस अर्थशास्त्र का संबंध 'क्या' है से होता है?
उत्तर - सकारात्मक अर्थशास्त्र

प्रश्न - क्रिया विधि की अनुकूलता या प्रतिकूलता को कौन सा अर्थशास्त्र बताता है?
उत्तर - आदर्शात्मक अर्थशास्त्र 




Post a Comment

0 Comments