Contact Form

Name

Email *

Message *

व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय - अभ्यास प्रश्न

प्रश्न 1 - अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिए।
अथवा
अर्थशास्त्र किसे कहते हैं?
उत्तर - अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत आर्थिक क्रियाओं (वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग) का अध्ययन किया जाता है।
'अर्थशास्त्र' शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है -
अर्थ (धन) + शास्त्र (विज्ञान) । अतः अर्थशास्त्र का शाब्दिक अर्थ है - "धन का अध्ययन"।



प्रश्न 2 – व्यष्टि अर्थशास्त्र / सूक्ष्म अर्थशास्त्र / व्यक्तिगत अर्थशास्त्र / Micro Economics से आप क्या समझते हैं? इसकी मुख्य विषयवस्तु क्या है?
अथवा
व्यष्टि अर्थशास्त्र को व्यक्तिगत अर्थशास्त्र क्यों कहा जाता है?
उत्तर – व्यष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत आर्थिक इकाइयों का अध्ययन किया जाता है। व्यष्टि अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था के छोटे – छोटे भागों का अध्ययन किया जाता है। इसमें एक उपभोक्ता, एक परिवार, एक फ़र्म, एक उद्योग, एक संगठन, एक संस्था, एक बाज़ार आदि का अध्ययन किया जाता है। इसीलिए व्यष्टि अर्थशास्त्र को व्यक्तिगत अर्थशास्त्र भी कहा जाता है। व्यष्टि अर्थशास्त्र की मुख्य विषयवस्तु कीमत सिद्धान्त का विश्लेषण करना है।

Post a Comment

0 Comments