Contact Form

Name

Email *

Message *

सक्रिय अधिगम वातावरण क्या है? इसके निर्माण के उपाय समझाइए।

प्रश्न - सक्रिय अधिगम वातावरण क्या है? इसके निर्माण के उपाय समझाइए।

उत्तर – सक्रिय अधिगम वातावरण सीखने की प्रक्रिया के अंतर्गत ऐसी अवधारणा है जिसके अंतर्गत सीखने की प्रक्रिया के दौरान ज्ञानेन्द्रियों का सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया जाता है। सरल शब्दों में , सक्रिय अधिगम वातावरण में सीखने की प्रक्रिया में करके सीखने को महत्व प्रदान किया जाता है । सक्रिय अधिगम के दौरान विषयवस्तु पर कल्पना , तर्क , विश्लेषण को इत्यादि को भी शामिल किया जाता है।

 

सक्रिय अधिगम वातावरण निर्माण के उपाय –

  • दृश्य आधारित अनुदेशन –
  • कक्षा में लेखन –
  • समस्या समाधान -
  • कंप्यूटर आधारित अनुदेशन –
  • सहकारी अधिगम –
  • भूमिका अभिनय, अनुकरण और खेल -

Post a Comment

0 Comments