Contact Form

Name

Email *

Message *

बुध ग्रह के बारे में रोचक तथ्य

 बुध ग्रह के बारे में रोचक तथ्य

पिछली बार 7 मई, 2003 को यह बुध के पारगमन की खगोलीय घटना सम्पूर्ण भारत में देखी गई थी। इस बार यह पारगमन पूर्वोत्तर भारत तथा अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह में ही देखा गया था। अब से 26 वर्ष बाद 13 नवम्बर 2032 को बुध पारगमन की घटना सम्पूर्ण भारत में देखी जा सकेगी। एक सदी में 13 बार यह खगोलीय घटना घटती है। बुध ग्रह की कक्षा में 7° का झुकाव है। सूर्य के केन्द्र से एक ऐसी रेखा गुजरती है, जो सभी ग्रहों की कक्षाओं को काटती है। पृथ्वी और बुध की कक्षा जिस बिन्दु पर इस रेखा को काटती है उसे 'संक्रांति बिन्दु' कहते हैं। सूर्य के परितः परिक्रमा) करते हुए, जब पृथ्वी और बुध एक ही समय पर इस बिन्दु के निकट आ जाते हैं, तब बुध पारगमन की खगोलीय घटना घटती है। इस घटना के समय सूर्य पर बुध काले बिन्दु की तरह दिखाई देता है।





Post a Comment

0 Comments