Contact Form

Name

Email *

Message *

बागवानी में करियर

बागवानी में करियर -

आज से लगभग 20-25 वर्ष पहले तक बागवानी का करियर से कोई सम्बन्ध नहीं था, परन्तु आज बागवानी में करियर की असीम सम्भावनाएँ हैं।बागवानी में फल-फूल, सब्जियाँ, मसाले, मशरूम, सुगंधित पौधे और दवाई वाले पौधे उगाए जा सकते हैं। पौधों को उगाना, इनकी कटाई, छँटाई तथा इनका पूर्ण रूप से रख-रखाव करना और पौधों की विभिन्न समस्याओं पर प्रयोग करना, टिश्यूकल्चर, एम्ब्रियोकल्चर आदि वैज्ञानिक विधियों द्वारा उन्नत किस्में विकसित करना इत्यादि रोजगार के सामान्य व विशिष्ट कार्यक्षेत्र हैं। बागवानी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए वनस्पति विज्ञान की जानकारी होना आवश्यक है। बागवानी के विशेषज्ञों को इसके अलावा अपने फील्ड से सम्बन्धित नवीनतम तकनीकों और उनके उपयोगों के बारे में भी जागरूक रहना होता है। 

फूलों की खेती और सप्लाई - फ्लोरीकल्चर के विशेषज्ञ फूलों की खेती और सप्लाई का काम भी कर सकते हैं। आज महानगरों तथा बड़े शहरों में फूलों की माँग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिससे यह काम काफी लाभप्रद हो गया है। 

बीजों या उर्वरकों के व्यवसाय में - बागवानी में स्नातक के बाद फूलों व फलों के बीजों और उर्वरकों का व्यवसाय भी किया जा सकता है। पाठ्यक्रम के दौरान प्राप्त की गई जानकारी इस व्यवसाय में काम आती है। 

सलाहकार (Counsellor) के रूप में - बागवानी के क्षेत्र में कोई अन्य काम कर हुए भी एक सलाहकार के रूप में काम किया जा सकता है। विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थाओं में बागवानी सलाहकार के रूप में काम मिल सकता है। सलाहकार के रूप में फुलटाइम व पार्टटाइम दोनों प्रकार के रोजगार की सम्भावनाएं हैं। बागवानी सलाहकार के रूप में सम्बन्धित संस्था के गार्डन को खूबसूरत और बेहतर बनाने के लिए समयानुकूल व सटीक सलाह देनी पड़ती है। इसके लिए अनुभव व योग्यता के आधार पर भुगतान होता है। 


Good Luck... :)















Post a Comment

0 Comments