प्रूफ रीडिंग एक ऐसा कैरियर है जो पूर्णतः व्यक्ति की योग्यता और क्षमता पर निर्भर करता है, इनका कार्य अशुद्धियों को सुधारना है जो किसी भाषा में कम्पोजिशन, स्पेलिंग या विराम चिह्नों की हो सकती हैं. एक प्रूफ रीडर की आवश्यकता समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, पुस्तक प्रकाशकों को हमेशा रहती है, क्योंकि त्रुटि रहित प्रकाशन हर एक प्रकाशक चाहता है जो प्रकाशक का विश्वास भी है. प्रकाशक अन्तिम प्रिन्ट प्रूफ रीडिंग के बाद ही लेता है.
इस क्षेत्र में जाने के लिए सम्बन्धित भाषा का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है, रोजगार के अवसरों को तीन भागों में जा सकता है
1. पार्ट टाइम यह कार्य सेवारत शिक्षक या अन्य अगर भाषा पर अच्छी पकड़ है तो कर सकते हैं. विभिन्न प्रकाशकों के पास काम हमेशा रहता है. शिक्षारत् विद्यार्थी भी ये कार्य कर सकते हैं.
2. अनुबंधकालिक प्रकाशक, विज्ञापन एजेन्सी या समाचार-पत्रों से कार्य लेकर स्वतन्त्र अनुबन्ध के आधार पर कार्य निष्पादन किया जा सकता है. इसमें प्रतिपेज के हिसाब से मेहनताना दिया जाता है. समय पर कार्य करने वाला और विश्वसनीय प्रूफशोधक भरपूर कमा सकता है.
3. पूर्णकालिक अच्छी योग्यता वाले लोग बैंकों, कार्यालयों या प्रकाशन विभागों में सर्विस कर सकते हैं और इसके बाद अनुवादक, कार्यक्रम निष्पादन अधिकारी, राजभाषा अधिकारी आदि भी बन सकते हैं.
0 Comments