Contact Form

Name

Email *

Message *

भू - विज्ञान के क्षेत्र में करियर के अवसर

 भू - विज्ञान के क्षेत्र में करियर के अवसर -

भारतीय भू-विज्ञान सर्वेक्षण, खान मंत्रालय और भू-विज्ञानी (कनिष्ठ) ग्रुप 'क' के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष भू-विज्ञानी परीक्षा आयोजित की जाती है. सामान्यतया जून/जुलाई में आयोग विज्ञापन देता है.
शैक्षिक योग्यता- (क) भारत के केन्द्र या राज्य विभाग मंडल के अधिनियम द्वारा नियमित किसी विश्वविद्यालय की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में मान्य घोषित किसी अन्य शिक्षा संस्थान से भू-विज्ञान या प्रयुक्त भू-विज्ञान में मास्टर डिग्री या भारतीय खान विद्यालय, धनबाद से प्रयुक्त भू-विज्ञान में एसोसिएटशिप का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्व- विद्यालय से खनिज अन्वेषण में मास्टर डिग्री इसके लिए अनिवार्य योग्यता है। 

विभिन्न पाठ्यक्रम - बी एस सी - भूविज्ञान 
एम एस सी - भू गर्भ शास्त्र 
बी टेक - भू विज्ञान और इंजीनियरिंग 
एम टेक - भू विज्ञान और इंजीनियरिंग 

आयु सीमा - 21 से 32 वर्ष (आरक्षितों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट )

Post a Comment

0 Comments