बढ़ती जनसंख्या और शहर की ओर पलायन ने शहरों की स्थिति को और भीड़ भरा बना दिया है. रोजगार की तलाश या अन्य शहरी सुविधाओं की मानसिकता से शहरों की जनसंख्या बढ़ रही है. शहरों की बसावट पर नियंत्रण रखने या शहरों को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाए रखने की कोशिश ऐसी स्थिति में जरूरी हो गई है. व्यवस्थित हर एक चीज का अपना अन्दाज होता है. इसलिए इस क्षेत्र में भी विशेषज्ञों की जरूरत होती है. इस क्षेत्र में निम्नलिखित प्रकार के कार्य हो सकते हैं-
नक्शानवीसी
● प्लानिंग तकनीशियन
प्लानिंग डिजाइन तकनीशियन
● अनुसंधान सहायक
• भवन निरीक्षक
प्लानिंग एसोसिएट
• मास्टर ड्राफ्टमैन
• प्लानिंग सिस्टम एनलिस्ट
• फील्ड एक्जीक्यूटिव आदि
इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों की जरूरत प्राइवेट काउंसलर या सरकारी संगठनों को हमेशा रहती है. अगर आपमें सृजनशीलता, कल्पनाशीलता, मिल-जुलकर कार्य करने, विभि दृष्टिकोणों एवं सोच को समझने की क्षमता है, तो आप इस क्षेत्र में रोजगार, शोहरत और इज्जत तीनों चीजें पाएँगे. इन क्षेत्रों में विभिन्न वस्तुकला प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाता है फिर भी आपकी योग्यता, क्षमता और सोच अधिक उपयोगी है.
कार्यों में आँकड़े संग्रह, समुचित भूमि उपयोग, पर्यावरण सुरक्षा के लिए बगीचे, सड़कों की बनावट, पार्किंग, बस व टैक्सी स्टैण्ड से लेकर विभिन्न मालिक एवं मकान किराएदारों के भूमि उपयोग तक शामिल हैं.
0 Comments