Contact Form

Name

Email *

Message *

ब्रह्मांड की उत्पत्ति एवं स्वरूप

पृथ्वी हमारे सौरमंडल का अंग है। 

सौरमंडल आकाशगंगा 'मंदाकिनी' की मध्यवर्ती घूर्णनशील भुजा का एक अंश है। 

हमारी 'मंदाकिनी' के तीन घूर्णनशील भुजाओं में असंख्य तारे एवं सौर- परिवार हैं। 

मंदाकिनी सदृश कई आकाशगंगायें मिलकर एक 'आकाशगंगा का पुंज' (super cluster of galaxies) बनाती हैं। 

आकाशगंगा के सभी पुंजों को सम्मिलित रूप से ब्रह्माण्ड (Universe) कहते हैं।

ब्रह्माण्ड (Universe) > आकाशगंगा के पुंज > मन्दाकिनी सदृश्य आकाशगंगाएँ > मंदाकिनी > 

सौरमंडल > पृथ्वी

ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति -

ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति विषयक मुख्यतः चार सिद्धान्त हैं, जिसमें प्रथम सिद्धान्त अर्थात महाविस्फोट सिद्धान्त (Big Bang Theory) सर्वाधिक प्रचलित एवं मान्य है। अन्य चार सिद्धान्त निम्नानुसार हैं -

(i) महाविस्फोट सिद्धान्त (Big Bang Theory) 

प्रतिपादक- एबे जार्ज लैमेन्तेयर 

(ii) स्फीति सिद्धान्त (Inflationary Theory) 

प्रतिपादक - एलनगुथ

(iii) सतत सृष्टि सिद्धान्त (Steady State Theory) 

प्रतिपादक-थामस गोल्ड एवं हर्मन बांडी। 

(iv) दोलन सिद्धान्त (Pulsating Universe Theory) 

प्रतिपादक-डॉ. एलन संडेजा ।

---------------------------

बिग-बैंग सिद्धान्त (Big-Bang Theory) - 

प्रतिपादक - जार्ज लमेंतेयर (1894-96) 

ब्रह्माण्ड, आकाशगंगा तथा सौरमंडल की उत्पत्ति के लिये किया था। 

बाद में राबर्ट बेगोनर ने 1967 में इस सिद्धान्त की व्याख्या प्रस्तुत किया।

इसके अनुसार -

क्वार्क इस सम्पूर्ण सृष्टि का आधारभूत तत्व है। 

प्रकृति में यह छः रूपों में पाया जाता है, जिनमें 'अप' और 'डाउन' सबसे हल्के होते हैं तथा ये सामान्य तत्वों के परमाणुओं के नाभिक में पाये जाते हैं। 

इनके अतिरिक्त चार्म, स्ट्रेंज, टॉप और बॉटम अन्य अतिरिक्त क्वार्क हैं। 

अप और डाउन क्वार्क की तुलना में, अन्य चार कण भारी होते हैं और सामान्य पदार्थों में नहीं पाये जाते हैं।

• बिग बैंग सिद्धान्त के प्रतिपादक थे - जार्ज लैमेन्तेयर

• ब्रह्मांण्ड की उत्पत्ति हुई - 15 अरब वर्ष पूर्व

• विस्तृत ब्रह्माण्ड सिद्धान्त के प्रतिपादक थे - एडविन हब्बल

• समय, स्थान तथा पदार्थ की उत्पत्ति हुई - बिग बैंग के बाद

• सौर मंडल का निर्माण कब हुआ - आज से 45 अरब वर्ष पूर्व

• ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के स्फीति सिद्धान्त के प्रतिपादक थे -  एलन गुथ (1980)

• इंफ्रारेड विकिरण के खोजकर्ता थे - विलियम हर्शेल

• अल्ट्रा वायलेट (पराबैंगनी विकिरण की खोज की थी - जान रिटर

• खगोलीय दूरी मापन की सबसे बड़ी इकाई कौन है - पारसेक

• 'समय का संक्षिप्त इतिहास' (A Brief History of Time) किसकी कृति है ? - स्टीफन हॉकिंग

• ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है - हाइड्रोजन तथा हीलियम

• ब्रह्माण्ड अन्ततः ब्लैक होल में समाहित होकर विनष्ट हो जायेगा - एडविन हब्बल

• आधुनिक खगोल शास्त्र का जनक - कोपरनिक्स

• हब्बल स्थिरांक किसके मापन से संबंध रखता है - ब्रह्माण्ड के प्रसार से


ASTRONOMY BOOK LINK



Post a Comment

0 Comments