जयशंकर प्रसाद ने............महाकाव्य की रचना की । (कामायनी / पद्मावत)
v बिहारी की रचना............ है । (बिहारी सतसई / जगत विनोद)
v विरह और वेदना की कवयित्री............हैं ।(महादेवी वर्मा / सुभद्राकुमारी चौहान)
v हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने............ को तैरते हुए देखा है। (मछलियों को / हंसों को)
v साधु की जाति नहीं पूछना चाहिए, उसका............पूछना चाहिए । (ज्ञान / धर्म)
v ‘रिपोर्ताज’ मूल रूप से............भाषा का शब्द है । (फ्रेंच/ फारसी)
v कहानी सम्राट............को कहा जाता है । (जयशंकर प्रसाद/प्रेमचंद)
v साक्षात्कार गद्य की............विधा है । (मुख्य/गौण)
v ............को हमारे देश के लेखकों ने सोलह कलाओं का अवतार कहा है । (कृष्ण/राम)
v ‘द्वैपायन कृष्ण’ को देश............के नाम से जानता है । (महर्षि वेदव्यास/कृष्ण)
v स्वामी रामतीर्थ............गये थे । (जापान/चीन)
v परीक्षा कहानी के लेखक............हैं । (प्रेमचंद / रामवृक्ष बेनीपुरी)
v अमरकंटक की केंद्रीय सत्ता............है । (नर्मदा / सोन )
v माई की बगिया में............के फूल खिलते हैं । (गेंदा / गुलबकावली)
v निंदा का उद्गम............से होता है । (हीनता/दीनता)
v नकुल की माता का नाम............था । (कुंती/माद्री)
v संधि............प्रकार की होती है । (तीन/दो)
v द्विगु समास का उदाहरण............ है । (पंचवटी/माता पिता)
v अर्थ की दृष्टि से वाक्य के............प्रकार हैं । (तीन/आठ)
v जिसके प्रति स्थायी भाव उत्पन्न हो , वह............कहलाता है । (उद्दीपन/आलंबन
v दोहा और रोला छंद मिलकर............छंद बनता है । (छप्पय/कुण्डलिया)
v आधुनिक हिन्दी साहित्य के जन्मदाता............हैं । (आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी/भारतेन्दु हरिश्चंद्र)
v पद्माकर............ के प्रमुख कवियों में से एक हैं । (रीतिकाल/भक्तिकाल)
v “वीरों का कैसा हो बसंत” कविता में............ रस की प्रधानता है । (वीर/हास्य)
v सूरदास............के प्रमुख कवि हैं । (कृष्ण भक्ति/रामभक्ति)
v कामायनी............है । (महाकाव्य/खंडकाव्य)
v शृंगार रस का स्थायी भाव............है । (हास/रति)
v आधुनिक मीरा के नाम से............को जाना जाता है । (सुभद्राकुमारी चौहान/महादेवी वर्मा)
v द्विगु समास का उदाहरण............है । (गजानन/पंचवटी)
v पद्माकर............ के प्रमुख कवियों में से एक हैं । (रीतिकाल/भक्तिकाल)
v नर्मदा के उत्स कुंड के थोड़ा सा............चलने पर माई की बगिया है । (नीचे/ऊपर)
v रसोईघर............समास का उदाहरण है । (तत्पुरुष/कर्मधारय)
v नीतिकाव्य जीवन व्यवहार को............बनाने का आधार है । (सुगम/दुर्गम)
v कलकत्ता में............था । (प्लेग/पीलिया)
v आधुनिक हिन्दी काव्य का प्रारम्भ संवत............से माना जाता है । (1900/1850)
निम्नलिखित बाक्यों में सत्य/असत्य लिखिए-
v सूरदास वात्सल्य रस के सम्राट हैं।
v गाँव का आदमी निरक्षर भले ही हो, लेकिन सुसंस्कृत होता है ।
v नर्मदा का उद्गम स्थल नासिक है ।
v 'लोकायतन' के रचयिता सूरदास हैं।
v स्वामी रामतीर्थ एक बार जापान गये थे ।
v 'करूण रस' का स्थायी भाव 'शोक' है।
v गेहूँ मनुष्य की भूख एवं शारीरिक आवश्यकता का प्रतीक है।
v “जो कभी नहीं मरता” वह ‘अमर’ कहलाता है।
v प्रबन्ध काव्य में पूर्वापर सम्बन्ध नहीं होता है ।
v दीपक अंधकार को मिटाता है ।
v निंदक समाज में सम्मान के पात्र होते हैं ।
v 'निन्दा रस' व्यंग्य निबंध है।
v श्रीकृष्ण को सोलह कलाओं का अवतार माना जाता है।
v रियासत का नया दीवान पण्डित जानकीनाथ को बनाया गया ।
v नदियाँ आगे चलकर सागर में परिवर्तित हो जाती हैं।
v 'विनय-पत्रिका' तुलसीदास की रचना है ।
v बालक राम चन्द्रमा को माँगने का हठ करते हैं।
v 'रात-दिन' द्विगु समास का उदाहरण है।
v शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।
v स्वामी रामतीर्थ एक बार जापान गये थे ।
v नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है ।
v लोक संस्कृति का जन्म शहर में हुआ ।
v रात-दिन द्विगु समास का उदाहरण है।
v विनय पत्रिका तुलसीदास की रचना है।
v शल्य चिकित्सा के जनक सुश्रुत हैं।
v वीर रस का स्थायी भाव क्रोध है ।
v रामचरितमानस का प्रमुख छंद चौपाई है ।
v नाटक दृश्य काव्य है।
एक शब्द में अथवा एक वाक्य में उत्तर दीजिए –
प्रश्न - बिना विचारे कार्य करने से क्या होता है ?
उत्तर - बिना विचारे कार्य करने से काम में असफलता मिलती है और पश्चाताप करना पड़ता है ।
प्रश्न - साधु से क्या नहीं पूछना चाहिए ?
उत्तर - साधु से उसकी जाति नहीं पूछना चाहिए।
प्रश्न - गुण लाख रुपये में कब बिकता है ?
उत्तर - जब गुण को उसका पारखी ग्राहक मिल जाता है , तब गुण लाख रूपये में बिकता है ।
प्रश्न - पद में मीठे फल का आनंद लेने वाला कौन है ?
उत्तर - पद में मीठे फल का आनंद लेने वाला गूंगा व्यक्ति है ।
प्रश्न - अवगुणों पर ध्यान न देने के लिए सूरदास ने किससे प्रार्थना की है ?
उत्तर - अवगुणों पर ध्यान न देने के लिए सूरदास ने भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की है ।
प्रश्न - सखी प्रातःकाल पर किसके द्वार पर जाती है?
उत्तर - सखी प्रातः काल राजा दशरथ के द्वारा पर जाती है ।
प्रश्न - श्री कृष्ण के माथे पर लगे टीके की तुलना किससे की गई है ?
उत्तर - श्री कृष्ण के माथे पर लगे टीके की तुलना सूरज से की गई है ।
प्रश्न - गोपाल के कुंडलों की आकृति कैसी है?
उत्तर - गोपाल के कुंडलों की आकृति मछली जैसी है ।
प्रश्न - कोयल को उसके किस गुण के कारण पसंद किया जाता है?
उत्तर - कोयल के उसके मधुर स्वर के कारण पसंद किया जाता है ।
प्रश्न - बसंत के आने पर कौन तान भरना प्रारम्भ कर देता है ?
उत्तर - बसंत के आने पर कोयल तान भरना प्रारम्भ कर देती है ।
प्रश्न - प्रत्येक सफल राहगीर क्या लेकर आगे बढ़ा है ?
उत्तर - प्रत्येक सफल राहगीर विश्वास लेकर आगे बढ़ा है ।
प्रश्न - आसमान में किस तरह के बादल उड़ रहे थे ?
उत्तर - आसमान में झीने – झीने , कजरारे, चंचल बादल उड़ रहे थे ।
प्रश्न - गीता शास्त्र के महान उपदेशक कौन हैं ?
उत्तर - गीता शास्त्र के महान उपदेशक श्री कृष्ण हैं ।
प्रश्न - ललित कलाओं का स्वभाव कैसा होता है ?
उत्तर - ललित कलाओं का स्वभाव फूलों जैसा सहज होता है ।
प्रश्न - स्थित प्रज्ञता कैसे प्राप्त होती है ?
उत्तर - जब इंद्रियाँ और मन विषयों से अनासक्त हो जाते है , तब स्थित प्रज्ञता प्राप्त होती है ।
प्रश्न - सुजान सिंह कौन थे ?
उत्तर - सुजान सिंह देवगढ़ रियासत के दीवान थे ।
प्रश्न - गाड़ी पर किसान के वेश में कौन था ?
उत्तर - गाड़ी पर किसान के वेश में सरदार सुजान सिंह थे ।
प्रश्न - महाराणा लाखा वीर सिंह के किस गुण के कारण प्रसन्न हुए ?
उत्तर - महराणा लाखा वीर सिंह की वीरता देखकर प्रसन्न हुए ।
प्रश्न - मुट्ठी भर हाड़ाओं को किसने पराजित किया ?
उत्तर - मुट्ठी भर हाड़ाओं को महराणा प्रताप ने पराजित किया ।
प्रश्न - लेखक ने संगीत का जन्म किससे माना है ?
उत्तर - लेखक ने संगीत का जन्म श्रम से माना है ।
प्रश्न - किस चीज को गँवाकर मनुष्य धनी बनता है ?
उत्तर - अहंकार को गँवाकर मनुष्य धनी बनता है ।
प्रश्न - निंदा करने वाला क्या कहलाता है ?
उत्तर - निंदा करने वाला निंदक कहलाता है ।
प्रश्न - कौन स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है ?
उत्तर - दीपक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है ।
प्रश्न - नायक के सम्पूर्ण जीवन का चित्रण किस काव्य में मिलता है ?
उत्तर - नायक के सम्पूर्ण जीवन का चित्रण महाकाव्य में मिलता है ।
प्रश्न - जहां नायक नायिका के विरह का वर्णन हो , वहाँ कौन सा रस होता है ?
उत्तर - जहां नायक नायिका के विरह का वर्णन हो , वहाँ वियोग शृंगार रस होता है ।
प्रश्न - सूरदास के काव्य की भाषा क्या है ?
उत्तर - सूरदास के काव्य की भाषा ब्रज है ।
प्रश्न - साधु से क्या नहीं पूछना चाहिए ?
उत्तर - साधु से उसकी जाती नहीं पूछना चाहिए ।
प्रश्न - “ईश्वर के अनेकों नाम है” वाक्य को शुद्ध कीजिए ।
उत्तर - ईश्वर के अनेक नाम हैं ।
प्रश्न - चलने के पूर्व बटोही को क्या करना चाहिए ?
उत्तर - चलने से पूर्व बटोही को पथ की पहचान कर लेना चाहिए ।
प्रश्न - एकाँकी में कितने अंक होते हैं ?
उत्तर - एकाँकी में एक अंक होता है ।
प्रश्न - “जिसके समान दूसरा न हो” उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर - अद्वितीय
प्रश्न - स्थायी भाव के उत्पन्न होने के कारणों को क्या कहते हैं ?
उत्तर - विभाव
प्रश्न - जगन्नाथ का संधि विग्रह क्या होगा ?
उत्तर - जगत् + नाथ
प्रश्न - अमरकंटक शब्द संस्कृति के किस शब्द से बना है ?
उत्तर - आम्रकूट
प्रश्न - विदेश जाने पर कौन साथ देता है ?
उत्तर - विदेश जाने पर विद्या साथ देती है ।
प्रश्न - निंदा रस के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – हरिशंकर परसाई ।
प्रश्न - ईद का चाँद होना का क्या अर्थ है ?
उत्तर - बहुत दिनों बाद दिखाई देना ।
प्रश्न - रस के कितने अंग होते हैं ?
उत्तर - 4 अंग
प्रश्न - छंद के प्रकार लिखिए ।
उत्तर - मात्रिक छंद , वर्णिक छंद
प्रश्न - मानव को मानव किसने बनाया ?
उत्तर - मानव को मानव गुलाब ने बनाया ।
प्रश्न - लोक संस्कृति का जन्म कहाँ हुआ ?
उत्तर - लोक संस्कृति का जन्म गाँव में हुआ ।
प्रश्न - ललित कलाओं का स्वभाव कैसा होता है ?
उत्तर - ललित कलाओं का स्वभाव फूलों की तरह होता है ।
0 Comments